खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी ।नेशनल हाईवे पर
रजौरा मोड़ के पास साइकिल चालक को बाइकसवार ने पीछे से टक्कर मार दी ,जिससे दोनों को गम्भीर चोटें आई हैं। राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया दोनों घायलों को एम्बुलेंस द्वारा गोला सीएचसी भेजा गया हालत गंभीर होने के चलते दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दोनों गोला की तरफ से आरहे थे रजौरा मोड़ से पहले साइकिल चालक ने एकाएक साइकिल दाहिने हाथ की ओर मोड़ दी जिससे पीछे से आरहे बाइक चालक का नियंत्रण बाइक पर नही रह सका और बाइक सीधा साइकिल में टकरा गई। साइकिल चालक की हालत बेहद गंभीर बताई जाती है।
साइकिल चालक की पहचान सर्वेश कुमार पुत्र माधवराम (20) निवासी रजौरा, थाना हैदराबाद खीरी व बाइक चालक की पहचान राजू पुत्र अब्दुल कादिर (26) निवासी कोनैठिया थाना गोला बताया है।सूचना पर पहुंचे गोला पुलिस के उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांचपड़ताल की व दोनों वाहनों को गोला कोतवाली भिजवाया।
