Breaking News

संदिग्धावस्था में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ महिला का शव,मचा हड़कंप

 

गोण्डा । जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेलसर-उमरी रोड पर सुनरा बगिया में लगभग 45 वर्षीय अधेड़ महिला का शव एक महुआ के पेड़ में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। महिला का शव पेड़ में लटका देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है। जिसकी सूचना जंगल मे आग की तरह से फैल गयी। वहीं देखने के लिए मौके पर तमाम लोगो की भीड़ जुट गई । वहीं समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना क्षेत्र तरबगंज का है, जहां क्षेत्र के थान पुरवा के निकट एक बाग में अधेड़ महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला जिसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ बाग में इकट्ठा गई। जबकि मृतक महिला के बारे में जुटी भारी भीड़ में से किसी भी व्यक्ति द्वारा शिनाख्त नहीं हो पाई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी तरबगंज संतोष कुमार एवं चौकी प्रभारी रगड़गंज ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण कर जानकारी हासिल करते हुये शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!