Breaking News

जिलाधिकारी ने की विद्युत विभाग की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा, विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण ससमय प्राथमिकता से किये जाने को चेताया

 

*खबर दृष्टिकोण संवाददाता अहमद चुनई*

 

 *विद्युत विभाग के अधिकारी निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने व त्रुटिपूर्ण विद्युत बीजकों सहित अन्य उपभोक्ता सम्बंधित समस्याओं का करें गुणवत्ता पूर्ण और ससमय करें निस्तारण- जिलाधिकारी*  

पुरवा उन्नावआज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में जनपद के विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विद्दुत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों से सम्बंधित बैठक आयोजित की गयी ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्दुत विभाग द्वारा वर्तमान में चल रही विकास योजनाओं/कार्यों की समीक्षा गंभीरता से की गई जिसमें कराये जा रहे कार्यों को ससमय पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देषित किया गया । जिलाधिकारी में विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण ससमय किये जाने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने व त्रुटिपूर्ण विद्युत बीजकों के ससमय निराकरण करने हेतु निर्देश दिया ।

 जिलाधिकारी ने मेसर्स पोलैरिस प्रा0लि0 के प्रतिनिधि से स्मार्ट मीटर लगाने जाने की अत्यन्त कम प्रगति(टारगेट 599477 के सापेक्ष माह जुलाई 2025 तक मात्र 40873 जो कि 10 प्रतिषत से भी कम है) से असन्तोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि योग्य कुषल कार्मिक की कमी को अविलम्ब पूरा करके दिये गये लक्ष्य को निर्धारित समय के अन्तर्गत ही प्रत्येक दषा में पूर्ण करें। मेसर्स यूनिवर्सल के प्रतिनिधि को निर्देषित करते हुए कहा कि मैनपावर में बढोतरी कर रिवैम्प योजना के अन्तर्गत समस्त कार्यों को ससमय पूर्ण किया जाये । कहा कि विद्युत पोल लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं अन्यथा की स्थिति में कार्यदायी संस्था से विद्युत बिलों में कटौती सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता, पी0डी0 नगर, उन्नाव को निर्देशित किया कि प्रवर्तन दल को सम्मिलित करते हुए दिनांक 14.06.2025 से दिनांक 14.07.2025 अवधि तक चेकिंग हेतु किये गयेे समस्त पत्राचार को संकलित कर लिया जाए उक्त पत्राचार के आधार पर प्रवर्तन दल द्वारा की गई कार्यवाहियों को अपर जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। कहा बिजली विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी नियमित रूप से आम जनमानस के विद्युत आपूर्ति या अन्य संबंधी शिकायतों के निस्तारण हेतु मोबाईल पर प्राप्त कालों का उत्तर ससमय पर देगें।

 वैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज , अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, उन्नाव, समस्त अधिशाषी अभियन्ता,(वितरण एवं परीक्षण) अन्तर्गत वि0वि0मं0 उन्नाव, समस्त उपखण्ड अधिकारी अन्तर्गत वि0वि0मं0 उन्नाव समस्त अवर अभियन्ता(वितरण), प्रवर्तन दलअन्तर्गत वि0वि0म0 उन्नाव सर्किल इंजार्च (आर0डी0एस0एस0)/पी0एम0ए0/स्मार्ट मीटरिंग/बिलिंग (0-5 कि0वा0) स्तर की उपस्थिति रही।

About Author@kd

Check Also

पूर्व सांसद ने अपने स्वर्गीय पति की 76 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए र्निधन पात्र महिलाओं को दुधारू गाय दानकी!

    *खबर दृष्टिकोण* *रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*   पुरवा उन्नाव जनपद की पूर्व सांसद अन्नू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!