खबर दृष्टिकोण संवाद
कुशीनगर। थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम ने मंगलवार को दहेज हत्या समेत गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे एक अभियुक्त सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला बृजेश पुत्र स्व. बनवारी प्रसाद है, जो पाण्डेय बसन्तपुर, थाना अहिरौली बाजार का निवासी है। वह डी.पी. एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में वांछित चल रहा था। वहीं, दूसरा अभियुक्त नरायन उर्फ रामनरायन पुत्र गनेश, निवासी बेन्दुआर टोला भडुकलही, थाना अहिरौली पर एक अन्य मुकदमें में वारण्टी था। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, उप निरीक्षक शुभम कुमार भार्गव, हेड कांस्टेबल रामनिवास भार्गव, एवं कांस्टेबल तहसीलदार यादव शामिल रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
