गुलावठी, खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
थाना क्षेत्र के ग्राम मोहाना में चोरों ने रिटायर्ड फौजी महेंद्र सिंह यादव के मकान को निशाना बनाया। चोरों ने मकान के गेट के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार के लोग सोते हुए तथा चोर लाखों रूपए के जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मुआयना किया। रिटायर्ड फौजी के पुत्र प्रशांत यादव ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव मोहाना निवासी महेंद्र सिंह यादव के पुत्र प्रशांत यादव ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनके घर में आने के लिए तीन तरफ गेट लगे हुए हैं। रात्रि में उनका परिवार घर में सोया हुआ था। इसी बीच चोरों ने उनके एक गेट का ताला तोड़ दिया तथा घर में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह परिवार के सदस्य सोकर उठे तो उनके मकान के एक ओर का चैनल, कमरे व संदूक के ताले टूटे हुए थे। चोर दो सोने की चैन, 5 सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, दो गले की कंठी सोने की, एक सोने की चैन, चार कड़े सोने के, पांच अंगूठी सोने की, कान के झुमके व एक जोड़ी सोने के, तीन जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी कान के कुंडल सोने के, एक अंगूठी सोेन की, एक नाक का मोती, एक जोड़ी सेम्पल चांदी की, एक सोने की चेन चोरी व 1.27 लाख रूपए की नकदी चोरी हो चुकी थी। प्रशंत यादव ने बताया कि उनकी भांजी की शादी है तथा भात देने के लिए जेवरात व नकदी घर में रखी थी। इसके अलावा उनकी सोने की चैनें व पत्नी के जेवरात भी चोर चोरी कर ले गए। कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गुलावठी के गांव मोहाना में बिखरा पड़ा सामान।
