*संवाददाता संसारपुर खबर दृष्टिकोण*
*संसारपुर खीरी* थाना मैलानी चौकी क्षेत्र संसारपुर के कस्बा संसारपुर के में मार्केट नेशनल हाईवे 730 पर सलमान बिरयानी की दुकान है जहां पर युवक बिरयानी खाने पहुंचा और पांच रुपए कम होने के कारण दुकान मालिक व पड़ोसियों ने युवक को जमकर पीटा। राजू पुत्र डॉक्टर रहीस निवासी ग्राम लाल्हापुर अपने लिखित प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी निराला तिवारी को बताया मेरा भाई भाई मोनिष विरयानी खाने सलमान विरयानी की दुकान पर आया था मेरे भाई के पास 5 रुपये कम होने पर मोहम्मद सलमान पुत्र सकील निवासी संसारपुर थान से 5 रुपये उधार करने को कहा इसी वात पर सलमान ने मेरे भाई मोनिष के साथ गाली गलौच करने लगा गाली देने से मना किया तो सलमान ने मेरे भाई का गिरेवान पकडा और दुकान के अन्दर खीच कर ले गया व सलमान व सलमान के पिता सकील पुत्र मंसूर व साथी जहीर पुत्र रहीश तथा पडोसी इकरारुद्दीन पुत्र रईसुद्दीन निवासीगण ग्राम संसारपुर थाना ने मिलकर मारा पीटा संसारपुर पुलिस चौकी प्रभारी मोहित पंडित ने बताया सलमान बिरयानी की दुकान पर मारपीट हुई थी। जिस बाबत में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है जिसकी जांच एवं धड़ पकड़ चालू है ।
