(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के दयानंद नगर की रहने वाली विधवा अदीबा खातून ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है, कि उसने एक मकान 2011 में खरीदा था। जिसके पूरब 20 फिट व दक्षिण 20 फिट रास्ता बैनामा में दर्शाया गया था। पीड़िता ने बताया, कि इसी मोहल्ला का रहने वाला दबंग हैदर जो कि 10 फिट रास्ते पर जबरन पक्का निर्माण करा रहा है। पीड़िता का आरोप है, कि इस अवैध निर्माण कार्य को कर्बला के सदस्य नायब मुत्वल्ली मन्जर अब्बास रिजवी ने पैसा लेकर कर्बला की जमीन बताकर विपक्षी को रास्ते पर कब्जा करा रहे हैं। पीड़िता का कहना है, कि यहां पर कर्बला का कोई नम्बर नही है, न ही वहाँ पर कर्बला की कोई जमीन है। अदीबा ने बताया कि वह कमजोर होने के नाते सतायी जा रही हैं। महिला का कहना है, कि सुनवाई न होने पर वह मुख्यमंत्री जनता दर्शन में फरियाद करेंगी, न्याय मिलने तक वही बैठेंगी।