Breaking News

एटीएम कैश ट्रे में छेड़छाड़ कर रकम उड़ाने वाला गिरफ्तार

बरेली, । एटीएम कैश ट्रे में छेड़छाड़ कर रकम उड़ाने वाले बिहार के जालसाज को सोमवार को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। बिहार के फतेहपुर थाना स्थित मंझौली गांव निवासी शहबाज कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। उसके पास से पुलिस ने हथौड़ा व पेंचकस भी बरामद किया है। उसे जेल भेज दिया गया है।किशोर बाजार के पास स्थित एटीएम में शहबाज वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। एटीएम के गार्ड ने बिहारीपुर चौकी इंचार्ज सनी चौधरी को बताया कि रविवार रात आठ बजे के करीब वह पेशाब करने गया था। लौटकर आया तो देखा कि आरोपित ने हथौड़े से कैश ट्रे की गरारी तोड़कर रकम चाेरी का प्रयास कर रहा है। यह देखते ही वह चिल्लाया तो आरोपित भाग खड़ा हुआ। दारोगा ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपित की तलाश शुरू की जिसमे शहबाज हत्थे चढ़ गया।पूछताछ में उसने कोतवाली के पहले कैंट व सुभाषनगर में भी वारदात को अंजाम देने की बात कही है। बताया कि एटीएम कैश ट्रे में वह छेड़छाड़ करता है। इससे रकम निकालने के दौरान नकदी फंस जाती है। इसी दौरान ग्राहक के जाते ही वह एटीएम से रकम उड़ा देता है। तीन दिन पहले ही वह कोतवाली क्षेत्र में किराए पर शिफ्ट हुआ था। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि आरोपित से जुड़े अन्य की भी तलाश की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!