सुरक्षा एजेंसी की शिकायत पर चार नामजद दो दर्जन अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग । बीबीएयू में बुधवार को छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव किया| विवि में लगे निजी एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को रोका तो तीखी नोकझोंक के बीच छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में जमकर मारपीट हो गई थी। विवि प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस फ़ोर्स ने भी छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन लाठी डंडो से लैस छात्र उपद्रव करते रहे | इस उपद्रव में कई कर्मी चोटिल भी हो गए | सुरक्षा एजेंसी की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने देर रात चार नामजद व करीब दो दर्जन अज्ञात छात्रों के खिलाफ मारपीट बलवा उपद्रव की धारा में मुकदमा दर्ज कार्यवाई में जुटी है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि बाबा साहब अम्बेडकर विवि में सुरक्षा में लगे निजी सुरक्षा एजेंसी सिक्यॉरिटी एण्ड इंटेलीजेंस सर्विस के एरिया मैनेजर धर्मेन्द्र सिंह के मुताबिक बुधवार शाम करीब 6:00 बजे समाजशास्त्र विभाग का छात्र अश्वनी कुमार विकास कुमार , आलोक कुमार राव करीब 25 अन्य अज्ञात छात्रों के साथ लाठी डंडो से लैस होकर कुलपति आवास का घेराव करने जा रहे थे जिन्हे मौके पर सुरक्षा डियूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो छात्र गाली गलौज करते हुए अभद्रता करने लगे और उग्र होकर लाठी डन्डा व ईंट पत्थर चलाने लगे और जातिसूचक गालियां भी देते रहे | जिससे सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी चोटिल भी हो गए इस दौरान आउटसोर्स कर्मचारी मो. मुर्सलीन पर भी हमला किया। सुरक्षा एजेंसी के एरिया मैनेजर की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मारपीट बलवा उपद्रव आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |



