*बकाया बिल जल्द जमा करे उपभोक्ता- एसडीओ*
*बिजली की चोरी किसी कीमत पर नही होने देंगे- एसडीओ*
ख़बर दृष्टिकोण
जालौन बिजली विभाग के आलाधिकारियो के निर्देश पर एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य की अगुवाई मे बिजली चकिंग और बकाया राजस्व बसूली अभियान चलाया गया यह अभि यान नगर मोहल्ला आजाद नगर और भगत सिंह नगर सहित कई इलाको मे चला इस अभियान मे कई बकाया उपभोक्ता से जाकर बसूली जमा किया गया और करीबन पचास उपभोक्ताओं के घरों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई और बकाया राजस्व के रूप मे चार लाख रुपये जमा कराये गये इस अवसर पर एसडीओ अनिरुद्ध मौर्य ने समस्त बकाया उपभोक्ताओ से अपील की है की जिस उपभोक्ता का बिजली विल बकाया है वह जल्द से जल्द जमा करे और जिन उपभोक्ताओं के घरो के कनेक्शन काटे गये है वह पहले विल जमा करे तब कनेक्शन को जुडवाये अगर यह कनेक्शन बिना विल जमा किये जुड़े मिले तो एफ आई आर कराई जावेगी और उन्होंने यह भी कहा की उनके रहते अगर कहीं कोई बिजली की चोरी कर रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी उनके रहते बिजली की चोरी किसी कीमत पर नही होने देंगे इस अवसर पर अवर अभियन्ता अंकित साहनी लिपिक उज्जवल तिवारी मीटर रीडर अभिषेक कुमार लाइन मेन गब्बर सिंह कुशवाहा रन वीर कुशवाहा प्रदीप सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे