प्रयागराज, । पुलिस कुछ भी कर ले, बिगड़ैल लोग सुधऱ नहीं सकते हैं। बिना वजह हथियारों से फायरिंग के मामले में भी यही देखने को मिल रहा है। खुशी जताने या फिर किसी और वजह से फायरिंग करने पर गिरफ्तारी और मुकदमे लिखे जाने के बाद भी बाज नहीं आ रहे लोग। ताजा घटना सराय इनायत इलाके का है जहां एक शादी समारोह के दौरान दो युवकों ने डांस करते हुए तमंचे से हवा में गोलियां दागी थीं। यह वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान की और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।दरअसल मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिख रहा है कि किसी समारोह में दो युवक दनादन गोलियां चला रहे हैं। फिर पता चला कि यह वीडियो सराय इनायत क्षेत्र के हबूसामोड़ स्थित एक गेस्ट हाऊस का है जहां विवाह समारोह आयोजित हुआ था। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दो युवक तमंचा से फायर कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर अफसरों के आदेश पर सराय इनायत पुलिस सक्रिय हो गई। बताया जाता है कि गेस्ट हाऊस मालिक के लड़की की शादी थी और तमंचे से फायर कर रहा एक युवक दुल्हन का ममेरा भाई और दूसरा उसका दोस्त है।थानाध्यक्ष सराय इनायत सुशील कुमार दुबे ने बताया कि वायरल वीडियो एक साल पुराना है। वीडियो के बाद से ही दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। उनके करीबियों को पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बहुत जल्द दोनों को गिरफ्त में लेकर कार्यवाही की जाएगी।