खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ।
उपखंड कार्यालय अमेठी पर तैनात जेई को सोमवार को नियम विरुद्ध कार्य करने पर अधीक्षण अभियन्ता वि०वि० मण्डल (लखनऊ ग्रामीण) द्वारा निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही दो संविदा कर्मयो को भी हटा दिया गया। इसके साथ ही एसडीओ के विरुद्ध कार्यवाईं करने के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक विद्युत वितरण मण्डल (लखनऊ ग्रामीण), अमौसी क्षेत्र, लखनऊ के अधीनस्थ विद्युत वितरण खण्ड- मोहनलालगंज, अमौसी क्षेत्र, लखनऊ के अर्न्तगत 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र अमेठी पर तैनात अवर अभियन्ता (जेई) धीरज कुमार दीक्षित द्वारा बिना स्टीमेट जमा कराये कनेक्शन निर्गत किये जाने तथा 01 नग पोल नियम विरूद्ध विस्थापित किये जाने से विभाग को राजस्व हानि होने तथा अपने कार्यों तथा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।
एवं संतोष कुमार कुशवाहा, उपखण्ड अधिकारी अमेठी के विरुद्ध आरोप पत्र निर्गत किया गया है। साथ ही सुखदेव (संविदा), संजीव व दिलीप कुशल श्रमिक (संविदा) को सेवा से हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।