रोहितसोनी उरई
खबर दृष्टिकोण
जालौन:- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने जनपद में विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में अपने कार्यकाल कक्ष में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में कार्य योजना बनाकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे इसके लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनमानस द्वारा एक्सईएन व जेईई को फोन लगाया जाता लेकिन फोन रिसीव नहीं किया जाता यह स्थिति ठीक नहीं है अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं सभी का फोन अटेंड करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि विधुत आपूर्ति संबंधित समस्याओं का समाधान तत्काल करें रोस्टर के मुताबिक सभी क्षेत्रों में आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों को आपूर्ति संबंधित समस्याएं नहीं आनी चाहिए जहां ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायतें आ रही हैं वहां पर 48 घंटे में प्राथमिकता पर उसे बदलकर आपूर्ति बहाल की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर मिले इसमें लापरवाही करने वाले संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उपभोक्ता सेवाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उन शिकायतों को प्राथमिकता पर सुने और तेजी से निस्तारण करें उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि है इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निर्देशित किया कि चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर अभियान चलाकर कार्रवाई कर दंडित करें। अभियान इस तरह चलाया जाए कि कोई भी उपभोक्ता बिजली चोरी ना कर सके। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा स्वयं औचक निरीक्षण किया जाएगा जिसमें चोरी का मामला संज्ञान में आया तो संबंधित उपभोक्ता के साथ-साथ एक्सईएन, एसडीओ आदि संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक कार्य योजना बनाकर सभी उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया जाए ताकि विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, इसई विनय कुमार, एक्सईएन महेंद्र नाथ भारती, मनोज कुमार सहित समस्त एसडीओ आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।