हैदराबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला मोबाइल लूट गैंग को पकड़ा
खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम को वाहन चेकिंग करते हुए मोबाइल लूट करने वाले एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से छः मोबाइल फोन बरामद हुए हैं,चारों को जेल भेज दिया है। इन शातिर युवकों के पास से कुल 6 लूटे गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई 16 जून 2025 को रोशननगर–ममरी मार्ग पर की गई। प्रभारी निरीक्षक प्रवीर गौतम के नेतृत्व में थाना हैदराबाद पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग की इसी दौरान चार युवकों को रोका और पूछताछ के बाद उनकी तलाशी ली, जिसमें मोबाइल लूट का खुलासा हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रेहान पुत्र इरफान खान निवासी मोहल्ला निची भूड ,अंश तिवारी उर्फ वासु पुत्र राज किशोर तिवारी, निवासी सर्वोदय नगर, थाना गोला,
देव अवस्थी उर्फ देवा पुत्र करुणा शंकर अवस्थी, निवासी कुम्हारन टोला, वार्ड नं. 08, थाना गोला ,अनुराग विश्वास उर्फ बंगाली पुत्र स्व. अमलेन्द्र विश्वास, निवासी कुम्हारन टोला, खुटार रोड, थाना गोला
इन चारों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमन्त कटियार, हेड कांस्टेबल राकेश वर्मा, देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल प्रेमशंकर, नीरज कुमार, संजीव यादव और महेश कुमार रहे। पुलिस की इस ऐतिहासिक सक्रियता से क्षेत्र के अपराधियों में दहशत का माहौल हैं और आमजन में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।
