(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के मसौली थाना क्षेत्र में सगौन की बाग में एक पेड़ पर संदिग्ध हालात में आम के व्यापारी का शव लटका मिलने से हड़ंकप मच गया। मृतक के शव पर कई जगह चोटों निशना हैं। मृतक एक हाथ से विकलांग भी था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मसौली थाना क्षेत्र के धरौली गांव में शनिवार की सुबह एक 45 वर्षीय विकलांग व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात मे सागौन की बाग़ में एक पेड़ से लटकता मिला। मृतक की शिनाख्त मसौली थाना क्षेत्र के बांसा के सूरज रावत पुत्र रामनरेश के रूप मे हुई। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों के मुताबिक बांसा निवासी सूरज रावत पुत्र रामनरेश रावत ने रंजीत रावत पुत्र राम सिंह, मुकेश रावत पुत्र अयोध्या, व मुन्ना पुत्र इश्कहाक के साझे में हरिराम वर्मा की आम की फसल खरीदी है। शुक्रवार की देर रात सूरज रावत घर से खाना खाने के बाद बाग की रखवाली करने वाले रामसरन पुत्र तोताराम के लिए खाना लेकर गया था। शनिवार की सुबह आम की बाग से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित बड़ा गांव के अवधेश मौर्य की सागौन की बाग में उसका शव फांसी के से लटकता मिला। इसके बाद मसौली गांव के प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत राव ने मसौली पुलिस को वारदात की सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। पुलिस का कहना है, कि मृतक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा, आगे की कार्रवाई उसी के आधार पर की जाएगी। बहरहाल संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है, कहा जा रहा है, कि मृतक एक हाथ से विकलांग था। ऐसे में सागोन के पेड़ से फांसी लगाना ग्रामीण मुश्किल मान रहे हैं। वहीं शरीर पर कई स्थान पर चोटों के निशान हैं, व दिव्यांग हाथ से खून भी निकल रहा था। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
