(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। रक्तदान – जीवनदान की भावना को सार्थक करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार दिलीप कुमार श्रीवास्तव को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित किया गया था, जहां जिलाधिकारी ने दिलीप श्रीवास्तव को 22 बार स्वैच्छिक रक्तदान करने और रक्तदान शिविरों में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा—रक्तदाता न केवल जीवन देते हैं, बल्कि समाज को मानवीयता का संदेश भी देते हैं। दिलीप श्रीवास्तव जैसे लोग प्रेरणा हैं, जिनके कार्यों से अनेकों की जान बचाई गई है। हम उम्मीद करते हैं कि इनका योगदान भविष्य में भी जारी रहेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव, अपर जिला जज श्री कृष्ण चंद्र, अपर मुख्य अधिकारी डॉक्टर डीके श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुशवाहा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर गौरव, डॉक्टर अर्चना वर्मा, पंकज वर्मा, अमित श्रीवास्तव, हरजीत कौर, अंकित मिश्रा, आरती यादव, रामदयाल, शशि त्रिपाठी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
