लखनऊ 12 जुलाई 2023 ।
इसके पहले २० छात्रो का चयन हाल में फंडसरूम द्वारा हो चुका था और छात्रो की उत्कृष्टता को देखते हुए कंपनी ने और ९ को चयनित किया और इस प्रकार कुल २९ का चयन कंपनी ने किया । ये सभी चयनित छात्र BSc, BCom, MCom, MBA कक्षाओं में अध्ययनरत हैं।
प्री प्लेसमेंट ऑफर के साथ इस कंपनी में पहले चयनित विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी ! ट्रेनिंग में छात्रो को उनकी परफॉरमेंस के आधार पर Rs 3000-5000/ स्टायपेंड भी देय होगा । तत्पश्चात् उनके संतोषजनक परफॉरमेंस को देखकर नौकरी भी प्रस्तावित की जाएगी ।
प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रॉफ़ मधुरिमा लाल ने बताया की माननीय कुलपति प्रॉफ़ आलोक कुमार राय जी की विद्यार्थियों के भविष्य की सुरक्षा एवं सफलता के लिए प्लेसमेंट/ इंटर्नशिप/ स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण हमेशा से ही वरीयता रही है और इसी कारण अब सेंट्रल प्लेसमेंट सेल नित्य प्रति रोज़गार देने में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जिसने फंडसरूम जैसी कंपनी में चयन होना एक सफल उपलब्धि है । इस समय इंस्प्लोर , byjus, agile, त्रिवेणी pvt ltd, प्रिसिशन टूल्स कंपनी जैसी कई प्रतिष्ठित कंपनियों से प्लेसमेंट के अवसर दिये जा रहे है ।
चयनित छात्रो के नाम हैं–
1. shivam singh MBA
2. Raj Shekhar Singh MBA
3. Riya Srivastava MBA
4. Rinku Sharma BCOM
5. Sahil Singh BSc Stats
6. Saksham Dwevedi MBA
7. Kanchan Chaurasia MBA
8. Ram Suresh Tripathi BCOM
9. Alina Rehan MBA Finance n Accounting
डॉ लाल ने बताया की इस ग्रीष्म अवकाश में निरंतर प्लेसमेंट ड्राइव्स का आयोजन होता रहा है, जिसने जॉब सीकर्स बच्चों को घर बैठे बैठे बिना कहीं जाये और बिना किसी खर्च के बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्लेसमेंट्स और इंटर्नशिप के सुअवसर बड़े पैमाने में दिये गये और साथ ही साथ बच्चों की सुविधा के लिए कंपनी के HR एवं स्वयं डायरेक्टर सीपीसी के द्वारा उनको करियर काउन्सिंग एवं मार्गदर्शन की सुविधा निरंतरता से उपलब्ध रही । ये सीपीसी का एक उत्कृष्ट उपहार अपने छात्रों को छुट्टियों में दिया गया ।