Breaking News

धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात बनाकर बिक्री कर दी जमीन पीड़ित ने की मुख्यमंत्री से शिकायत

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

रिपोर्ट गंगा चरण।

गोसाईगंज लखनऊ स्थानीय ब्लाक के थाना नगराम क्षेत्र के देवीगंज मजरा अनैय्या खरगापुर निवासी राज वर्मा पुत्र चरण सिंह वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में दर्शाया गया कि हरदिया बाजार के देवीगंज थाना नगराम जनपद लखनऊ का मूल निवासी हूँ प्रार्थी के पिता चरन सिंह की मृत्यु लगभग 1 वर्ष पूर्व हो गयी थी इससे पूर्व प्रार्थी के चाचा सूर्यनारायण की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गयी थी चाचा की मृत्यु के पहले से ही चाची के नाजायज सम्बन्ध अमरीश कुमार पुत्र राधेश्याम के साथ थे , क्योकि चाचा की मृत्यु के तुरंत बाद ही चाची अमरीश कुमार के साथ रहने लगी कुछ दिन बाद प्रार्थी के पिता स्व० चरन सिंह पुत्र सत्यनरायन की मृत्यु भी संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में हो गयी थी मेरे पिता की देखभाल अमरीश व मेरी चाची अनीता तथा मेरी माँ रेनू कर रही थी पिता के मरने के तुरंत बाद मेरी माँ और अमरीश कुमार ने मेरे हिस्से की जमीन मुझे बहला फुसलाकर एवं गलत दस्तावेज बनवाकर बिकवा दी और उसमे से काफी पैसा हड़प लिया जब हमने पैसा देने से मना किया तो हमारी माँ और अमरीश और चाची ने मिलकर जान से मरने की कोशिश भी की , मेरी माँ और चाची दोनों नाजायज तरीके से अमरीश के साथ रहने लगी तभी हमें संदिग्ध लगा कि मेरे पिता एवं चाचा की मृत्यु में इन तीनो लोगो की साजिश शामिल है

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!