आलमबाग।
आलमबाग इलाके स्थित ईको गार्डन धरना स्थल पर शनिवार सुबह इंडियन डेमोक्रेटिक एलाइन्स के बैनर तले एक जुट होकर संगठन कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज के उत्थान के लिए बारह सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरने में बैठ गए और मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस धरने का नेतृत्व कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहब सिंह धनगर ने बताया कि सत्तारूढ़ दलों की गलत नीतियो के कारण नब्बे प्रतिशत बहुजन समाज को उनका हक अधिकार नहीं मिला पा रहा है। जिस कारण बहुजनो की आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक एवं राजनीतिक दशा बहुत दैनिए है। हमारी प्रमुख मांगों में सभी जातियों एवं वर्गों की जातिगत जनगणना कराया जाए, सभी धर्मों वर्गों समुदायो को उनकी जनसंख्या के अनुपात में शिक्षा, नौकरी, व्यापार, समेत सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी दिलाया जाए। देश में एक शिक्षा नीति लागू की जाए एवं शिक्षा का राष्ट्रीय करण किया जाए, क़ृषि क्षेत्र को उधोग का दर्जा दिया जाए, पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यकों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में एवं महिलाओं को 33 प्रतिशत हिस्सेदारी विधानमंडलों एवं संसद में दी जाए, विधानसभा एवं लोकसभा का चुनाव बैलेट पेपर से किया जाए। खाली पडी कृषक जमीन कृषकों को दिया जाए। बीएड टेट 2011 के लिए वर्ष 2018 में गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग समेत कई सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहे