(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। रामसनेहीघाट क्षेत्र के ठठेरहा गांव के बाहर जंगल में शनिवार को एक 35 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान देवडहरा निवासी शांति देवी के रूप में हुई है, जो गुरुवार को दवा लेने के बहाने घर से निकली थी और फिर लौटकर नहीं आई। सुबह करीब 11 बजे मवेशी चराने निकले चरवाहों की नजर एक पेड़ के नीचे पड़ी महिला की लाश पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी। मृतका के ससुर भुल्लर प्रसाद ने शव की पहचान करते हुए बताया कि शांति के पति सतीश बाहर नौकरी करते हैं, और वह मायके कुंवरपुर में ही अधिकतर समय रहती थी। गुरुवार को वह “दवा लेने” की बात कहकर निकली थी। ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं कि यदि महिला दवा लेने निकली थी तो सीएचसी से दो किलोमीटर दूर जंगल तक कैसे पहुंची? न तो मौके पर खून के निशान थे, न ही संघर्ष या जबरदस्ती के स्पष्ट संकेत हैं। आशंका है कि किसी परिचित ने ही महिला को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी और पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। डीएसपी ने बताया की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा। पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है।
