खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। ब्लॉक कुंभी गोला में भारतीय दिव्यांग यूनियन गोला की मासिक बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कररहे गोला तहसील के अध्यक्ष विकास कुमार ने की, दूर-दूर से आए हुए दिव्यांग भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग भाई बहनों की समस्याओं को लेकर 6 सूत्री मांगे निम्नलिखित है। सभी दिव्यांग भाई बहनों के अंत्योदय राशन कार्ड बनाए जाएं।सभी दिव्यांगजनों को मुद्रा ऋण योजना पर प्राथमिकता के आधार पर योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित हो,रोडवेज बसों में दिव्यांगजन सम्मान पूर्वक यात्रा नहीं कर पा रहे हैं दिव्यांगों को देखते ही बस चालक बस नहीं रोकते हैं जिससे दिव्यांगजन अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं।,सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए दिव्यांगजनों की अनदेखी की जाती है जिस वजह से दिव्यांगजन काउंटर अलग से बनाया जाए ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो ,कोई भी अधिकारी दिव्यांगजनों की बात सुनने को तैयार नहीं होता है ना ही सम्मान पूर्वक बैठता है और ना ही बात करता है ,दिव्यांग आरक्षण के आधार पर मंडी समितियों में लाइसेंस धारक दिव्यांग भाई बहनों को आरक्षण का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। फिर भारतीय दिव्यांग यूनियन गोला के पदाधिकारीयों ने सोमवार को तहसीलदार गोला सुखबीर सिंह से मुलाकात की दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर चर्चा की और उनका ध्यान पुनः केंद्रित किया तहसीलदार ने कहा है कि जो भी दिव्यांग की समस्याएं हैं वह मेरी कलम से उनकी समस्याओं का निवारण नहीं हो पा रहा है मैंने अपने ऊपर वाले अधिकारियों को दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर जो ज्ञापन आया था मेरे पास मैंने रिमाइंडर बनाकर भेज दिया है वही अधिकारीगण दिव्यांगजनों की समस्याओं का निवारण करवाएंगे भारतीय दिव्यांग यूनियन गोला ने यह निर्णय लिया है कि दिव्यांग भाई बहनों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा और जब सभी क्षेत्र के दिव्यांग भाई-बहन जब जुड़ जाएंगे तो एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा । दिव्यांगजन इन हालातो से डरने वाले नहीं है हम पैरों से तो दिव्यांग हैं लेकिन साहब हम लड़ेंगे जरूर इस मौके पर अमित कुमार, मिथिलेश कुमार ,राजेश मौर्य , रियाजुद्दीन इद्रीसी सभासद ,विजयपाल गौतम, तिलकराम वर्मा, मिथिलेश कुमार,संजेश कुमार राठौर, द्रागपाल, रीना, सीमा, जावेद आदि दिव्यांग भाई बहन उपस्थित रहे।
