Breaking News

पल्मोकेयर सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में होगा सांस फेफड़ों और छाती से सम्बंधित इलाज

 

 

     (खबर दृष्टिकोण)बाराबंकी। स्वास्थ्य मानव जीवन की अमूल्य निधि है। स्वास्थ्य खराब होने से तन-मन-धन सभी खराब होने लगते हैं। इसलिए मनुष्य को ऐसी दिनचर्या अपनानी चाहिए कि बीमारी आए ही न। उक्त विचार सतीश चंद्र शर्मा मंत्री खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ने देवा रोड स्थित पल्मोकेयर चेस्ट एंड टीबी सुपर स्पेशिलिटी सेंटर का फीता काटकर शुभारम्भ करने के बाद व्यक्त किए। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि यह बाराबंकी के लिए खुशी की बात है कि किंगजॉर्ज मेडिकल कालेज व डॉ राम मनोहर लोहिया में सेवाएं देने वाले डॉक्टरों द्वारा बाराबंकी में क्लिनिक का शुभारंभ किया गया है। पूर्व चिकित्सा अधिकारी अम्बेडकर व किंग जार्ज मेडिकल कालेज के सीनियर रेजीडेंट डॉ अजय कुमार मिश्रा एमडी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि फेफड़े और छाती तथा सांस से सम्बंधित रोगों के सम्पूर्ण इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं। डॉ अमिय पांडेय एमडी पूर्व चिकित्सक डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्र में मां के आशीर्वाद से इस सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में सांस, छाती, एलर्जी व टीबी संबंधी बेहतर इलाज देना हमारा मकसद होगा। कंठ कोकिला म्यूजिकल ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा मुझे विश्वास है कि रोगी बीमारी की चिंता व कष्ट में आएगा और निश्चिंत होकर मुस्कराते हुए जाएगा। कवि साहित्यकार प्रदीप सारंग के संचालन में सम्पन्न शुभारम्भ कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य ब्रजेश पांडेय द्वारा उपस्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख सिद्धौर शिव गोविंद सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, मृत्युंजय शर्मा, एड हरीश मिश्रा, हाईकोर्ट अधिवक्ता मनोज अवस्थी, श्रीराम वाटिका के निदेशक वीरेंद्र सिंह, अनिल त्रिपाठी, आदि को पौध गमला प्रदान कर स्वागत किया गया।

About Author@kd

Check Also

कपड़ा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली

        खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!