खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने इस उद्देश्य से पहली बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी से 20 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। जिनके चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ के भी सपा नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इसी के तहत लखनऊ जिले के सपा जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान को चुनाव प्रचार के लिए बड़ी जिम्मेदारी देकर जम्मू कश्मीर भेजा है। शब्बीर अहमद खान ने बताया कि वह अपनी पूरी टीम के साथ जम्मू कश्मीर पहुंचकर बिशनह विधानसभा (72) से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तरसेम लाल खुल्लर के समर्थन में भयंकर जनसंपर्क करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रचार प्रसार कर जम्मू कश्मीर में भी सपा का जनाधार बढ़ाया जा रहा है। शब्बीर अहमद खान के साथ जम्मू कश्मीर में लखनऊ जिले के सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हारून अजीज, नगराम अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद सुफियान, जिला सचिव फिरोज खान और जिला सचिव तबरेज खान सहित कई अन्य सपा नेता लखनऊ से जम्मू कश्मीर पहुंचकर जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। शब्बीर अहमद खान ने बताया कि सपा मुखिया के आदेशों का पालन करते हुए जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान सपा सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों से यहां के लोगों को अवगत कराने के साथ ही सपा की उपलब्धियां बताते हुए सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे जा रहे हैं।