खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। हैदराबाद थाना की अजान चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एक झोलाछाप डॉक्टर पर बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है।परिजनों ने थाने में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।परिजनों के अनुसार उक्त घटना 5 जून सुबह की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
मालूम हो कि युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 5 जून दिन गुरुवार की सुबह पंसड़िया गांव निवासी सलमान उसकी बेटी को कस्बा अजान में जगरानी हॉस्पिटल पर ले गया था। जहां पर उसकी बेटी कंपाउंड्री सिखती थी। देर शाम तक उसकी बेटी जब घर नहीं आई तो उसके पिता और परिवार वालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। काफी खोजबीन की लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला इस दौरान ज्ञात हुआ कि थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव निवासी योगेश कुमार अजान चौकी क्षेत्र के स्थानीय कस्बे मे जगरानी हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल खोल रखा है उसी हॉस्पिटल के झोलाछाप डॉक्टर योगेश कुमार उसे बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है
इस घटना के सम्बन्ध में उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया है कि युवती का प्रेम प्रसंग वहीं के झोलाछाप डॉक्टर से चल रहा था। पिता की तहरीर पर देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।फरार डॉक्टर व युवती की खोजबीन की जा रही है।वहीं परिजनों ने बेटी को लेकर चिंता व्यक्त किया है।
