ख़बर दृष्टिकोण
सीतापुर।सीतापुर विकास खंड ऐलिया जनपद सीतापुर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के 2 दिवसीय कार्यक्रम प्लास्टिक मुक्त अभियान को खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज तोमर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया जिसके क्रम में कई प्रकार की गतिविधियां कर आम जनमानस को प्लास्टिक के कम से कम प्रयोग व उससे होने वाली समस्याओ के प्रति जागरूक किया गया
होने वाली गतिविधियों के अंतर्गत प्लास्टिक की शव यात्रा बाजार व सार्वजनिक स्थल पर प्लास्टिक एकत्रीकरण कर लगभग 70 किलो प्लास्टिक एकत्र की गई जिसे जल्द ही एमआरएफ सेंटर पर भेजने की कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर पवन सिंह ब्लॉक समन्वयक संदीप पाल कंप्यूटर ऑपरेटर मोतीलाल राजीव वैस्य सुरेश दिनकर कवि सूखेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे वही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जब से विकास खंड ऐलिया में सहायक विकास अधिकारी पंचायत का पदभार मनोज सिंह तोमर ने संभाला है तबसे ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई की समस्या काफी हद तक दूर हुई है क्योंकि वह स्वयं ही काफी सक्रियता के साथ में ग्राम पंचायतो का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत परखते रहते हैं वर्तमान समय में विकास खंड में अगर कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो श्री सिंह स्वयं जाकर मौके पर जांच कर शिकायतकर्ता के साथ यथोचित न्याय करते हैं व सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को धरातल पर साकार कर रहे हैं
