- पिता की हरकतों से परेशान बहनो चाइल्ड लाइन टोल फ्री पर लगाई मदद गुहार
- चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू कर मासूम बहनो को बचाया
- माँ की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं पाक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज
- कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला |
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में दो मासूम बहनो को उसका सौतेला पिता अपनी हवस का शिकार बनाता रहा | पिता की हरकतों से आजिज आकर मासूम बहनो ने चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर पर फोन कर मामले की जानकारी दी | जिसके बाद हरकत में आई चाइल्ड लाइन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चला मासूम बहनो को बचा कृष्णा नगर थाने ले गई जहाँ मासूम बहनो की माँ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र में अपने पति को छोड़ दूसरे व्यक्ति आरोपी ओमप्रकाश गुप्ता के साथ रह रही महिला की पहले पति से दोनों पुत्रियां 9 वर्ष एवं 11 वर्ष को आरोपी लम्बे दिनों से अपनी हवस का शिकार बनाता रहा | मासूम बहनो ने इस बात की जानकारी कई बार अपनी माँ को दी लेकिन माँ अनसुना करती रही | अपने कथित पिता की हरकतों से परेशान हो मासूम बहनो ने एकमत होकर बुधवार सुबह चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर पर फोन कर मामले की जानकारी दी | मासूम बहनो संग दुष्कर्म मामले से चाइल्ड लाइन की टीम तुरंत हरकत में आ गई और टीम गठित कर रेस्क्यू अभियान चला दोनों मासूम बहनो एवं उनकी माँ को लेकर स्थानीय कृष्णा नगर थाने पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया वहीं आरोपी कथित पिता मौके से फरार हो गया | कृष्णा नगर पुलिस माँ की शिकायत पर कथित पिता के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुटी है |
