ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता समीर खान
ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले पावन पर्व बड़ा मंगल पर जहां एक ओर जगह-जगह श्रद्धालु भंडारों का आयोजन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पश्चिम जोन की कैसरबाग पुलिस ने भी आस्था की डुबकी लगाते हुए सेवा का उदाहरण पेश किया।
पश्चिमी ज़ोन के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव, एडीसीपी धनंजय सिंह कुशवाहा, एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह, एसीपी चौक राज कुमार, इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्रा साथ ही कैसरबाग कोतवाली की पुलिस टीम ने ज्येष्ठ के चौथे मंगलवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन कर राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को पुड़ी-सब्ज़ी और मीठी नुकती का स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया। इस आयोजन को देखकर क्षेत्रीय जनता ने पुलिस की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
_स्थानीय लोगों ने कहा कि यह केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिस नहीं, बल्कि समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाली मानवता की प्रतीक भी है।_
_पश्चिम जोन की यह पहल न केवल श्रद्धा का सम्मान है, बल्कि जनसेवा की भावना का भी जीवंत उदाहरण बन गई है।_
