Breaking News

अश्लील डांस के दौरान पैसे उड़ाते दिखे BJP मंडल अध्यक्ष, वीडियों वायरल

 

कन्नाैज, । रामलीला के समापन के दौरान हुए डांस कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख के पति व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने डांसर पर जमकर रुपये उड़ाए। इसी बीच उनका वहां मौजूद दूसरे पक्ष से झगड़ा हो गया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंडल अध्यक्ष ने कार्यक्रम में होने की बात स्वीकार की है, मगर मारपीट की घटना से उन्होंने इंकार किया है।कन्नौज के कस्बा हसेरन में रामलीला का आयोजन किया गया था। इसका समापन कार्यक्रम 22 अक्टूबर को हुआ था। कार्यक्रम के समापन की रात को यहां अश्लील डांस का कार्यक्रम भी कराया गया था। इसमें कानपुर से डांसर बुलाई गईं थीं। उसी कार्यक्रम में हसेरन के भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र शाक्य भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। कुर्सी पर बैठे पुष्पेंद्र के पास डांसर डांस करते हुए पहुंची। इस पर उन्होंने रुपये निकाले और एक-एक कर नोट उसे देने लगे। वहां मौजूद ग्रामीण इसका वीडियो भी बनाते रहे। उसी दौरान वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वायरल वीडियो में पुष्पेंद्र विवाद वाली जगह पर दौड़ कर जाते हुए नजर आ रहे हैं। यहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो दो दिन बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।वहीं कार्यक्रम में हुई मारपीट की घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। पुष्पेंद्र शाक्य हसेरन ब्लाक प्रमुख सीमा शाक्य के पति भी हैं। पुष्पेंद्र शाक्य ने बताया कि मारपीट नहीं हुई थी। एक व्यक्ति अभद्रता कर रहा था तो उसे रोका था। इंदर गढ़ थानाध्यक्ष मो. तौकीर ने बताया कि प्रकरण की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!