खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा
लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के अंतर्गत उच्च रक्तचाप माह के दृष्टिगत तहसील मुख्यालय बस स्टॉप पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया गया। जिसमें उच्च रक्तचाप व तंबाकू उत्पाद से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर आम जनमानस को जागरूक किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम सीएचसी अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस दौरान उन्होंने बताया कि 17 मई से उच्च रक्तचाप माह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहे हैं। इसी के दृष्टिगत मितौली सीएचसी में भी इस माह में लगातार कैंप किए जा रहे हैं और यह नुक्कड़ नाटक भी इस कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जिसके तहत आम जनमानस को उच्च रक्तचाप से होने वाले दुष्प्रभाव और तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया है। जिसमें एनसीडी टीम के साथ ही बीपीएम मोहम्मद तैय्यब सिद्दीकी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
