Breaking News

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में जनपदीय बेसिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में जनपदीय बेसिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य मंत्री कारागार सुरेश राही के द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदोपरान्त विभाग का ध्वज फहराकर प्रतिभागियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्रतियोगिता की मशाल जलाकर व गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। विगत दिवसों से चल रही कबड्डीए योगए खो.खोए एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी अभिषेक आन्नद के द्वारा समापन अवसर पर पुरस्कृत किया गया । उनके समक्ष प्रस्तुत व्यायाम एवं योग की उनके द्वारा मुक्तकंठ से प्रशंसा की गयी। सभी प्रतियोगिताओं के अंको के आधार पर विकास खण्ड परसेण्डी ने प्रथम एवं बिसवां ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा शील्ड प्रदान की गयी। अन्त में ध्वज अवतरण एवं राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह प्रतियोगिता के उद्घाटन से समापन तक अपना निर्देशन प्रदान करते रहे। प्रतियोगिता का संयोजन जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा एवं लौंग श्री यादव द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में प्रमोद दीक्षित मो० जुनेद, राजकुमार मौर्य, चन्द्रभूषण शकील अहमद, जुल्फिकार, शैलेन्द्र राठौर, रजनीश, धीरेन्द्र, सन्तोष, देश दीपक, आशीष, पंकज, अजीत आदि ने योगदान दिया । व्यवस्था के रूप में प्रदीप तिवारी, मो० खालिद, प्रदीप वर्मा, अंकिता, पुनीत शुक्ला, शिवम, आदर्श, अभय ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रियांशी सक्सेना एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य, सन्तोष मिश्र, ऋषिकेश सिंह, कुलदीप कुमार, सिमी निगार, अजय गुप्त मौर्य आदि उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

घर से मूंगफली बेचने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गम्भीर रूप से हुआ घायल 

  खबर दृष्टिकोण सिधौली/ सीतापुर। साइकिल से मूंगफली बेचने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!