खबर दृष्टिकोण संवाद
बक्सा थाना क्षेत्र के शंभूगंज के पास शुक्रवार की सुबह डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर बस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें बदलापुर क्षेत्र के महिला समेत दो लोग शामिल हैं। जिनमें लेदुका के रहने वाले बस कंडक्टर कालीचरण एवं सलेखनपट्टी गांव निवासी सुशीला यादव पत्नी लालजी की मौत हो गई। जबकि बदलापुर क्षेत्र के मसनपुर निवासी पुष्पा देवी व उनका बेटा अंकित मछली गांव निवासी उत्तम निषाद व देवी प्रसाद करनपुर निवासी इंद्रपाल बेलावा निवासी ज्योति, देवरामपुर निवासी अच्छे लाल एवं रमाशंकर घायल हो गए। यह जानकारी जिला अस्पताल से शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे प्राप्त हुई।
