खबर दृष्टिकोण संवाददाता
फरेन्दा/ महराजगंज: सीएम योगी के गृह मंडल के जनपद महाराजगंज में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में जबरदस्त घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। मनरेगा योजना में श्रमिकों की गलत हाजिरी लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है ।मामला विकास खंड फरेन्दा के ग्राम सभा पिपरा तहसीलदार का है जहां खखड़हिया पोखरी का जीर्णोद्धार और लौहर के खेत से पूरब चकबंद पर मिट्टी कार्य दिखाया जा रहा रहा है। जिसमें मनरेगा श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी 162 की दिखाई जा रही है जबकि मौके पर एक पोखरी खुदाई में महज 35 और दूसरे जगह 00 मजदूर ही काम करते नजर आ रहे हैं। रोजगार सेवक द्वारा दिनांक 29 मई को 154 श्रमिकों की हाजिरी पटल पर लगायी गयी है । जबकि 30 मई को मौके पर कुल 35 मजदूर काम करते नजर आ रहे हैं।श्रमिकों ने बताया कि रोजाना 30 से 40 श्रमिक ही काम पर आ रहे हैं बावजूद इसके गलत हाजिरी लगाकर सरकारी धन के बंदरबांट की नीयत साफ नजर आ रही है।
इस कृत्य से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा को पलीता लगाया जा रहा है। जिम्मेदार खामोश नजर आ रहे हैं।स्थलीय निरीक्षण से कतरा रहे हैं इससे साफ जाहिर हो रहा है कि जिम्मेदार इसमें मिले हुए हैं इसलिए उनका हिस्सा बैठे बिठाए पहुंच जा रहा है इसलिए उनका मुंह बन्द है और तमाशाबीन बने हुए हैं।
|अब देखना ये है कि जिम्मेदार अपने कर्तव्यों का निर्वहन किस प्रकार कर रहे हैं या मामला ठंडे बस्ते में डाल कर इतश्री कर देंगे।
इस संबंध में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आकाश चौरसिया जवाब देने से कतरा रहे हैं वहीं खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार से बात करने पर उन्होंने जांच करा कर कार्रवाई का आश्वासन दिये है।
