खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्र
मिश्रित/ सीतापुर । खंडविकास कार्यालय मिश्रित की नाक के नीचे हुआ कागजी कार्य क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बना हुआ है । ब्लाक कार्यालय गेट के सामने से कागजों पर निर्मित कराया गया सरकारी नाला हकीकत में कही भी निर्मित नही है । ग्राम पंचायत जसरथपुर में बीते वर्ष नवंबर माह के दौरान ब्लाक कार्यालय के सामने से विद्युत उपकेंद्र मिश्रित तक पक्के नाले का निर्माण कागजों पर कराया गया है । इस नाले की मास्टर रोल संख्या और कार्य संहिता 21 413 तथा 3129003027 / PFO 958486255823247109 है। और कार्य 26 नवंबर 2022 से 2 दिसंबर 2022 तक संचालित दिखाया गया है । परन्तु इस नाले का निर्माण कार्य आज तक नही कराया गया । जब मिश्रित ब्लाक गेट के सामने कराए जाने वाले मनरेगा कार्यो का यह आलम है । तो फिर ब्लाक की अन्य ग्राम पंचायतों में मनरेगा से कराए जाने वाले निर्माण कार्यो का क्या हाल होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है । जिला प्रशासन को मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ।
