Breaking News

कागजी कार्यो से मनरेगा का हो रहा भुगतान

 

खबर दृष्टिकोण

सुदीप मिश्र

मिश्रित/ सीतापुर । खंडविकास कार्यालय मिश्रित की नाक के नीचे हुआ कागजी कार्य क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बना हुआ है । ब्लाक कार्यालय गेट के सामने से कागजों पर निर्मित कराया गया सरकारी नाला हकीकत में कही भी निर्मित नही है । ग्राम पंचायत जसरथपुर में बीते वर्ष नवंबर माह के दौरान ब्लाक कार्यालय के सामने से विद्युत उपकेंद्र मिश्रित तक पक्के नाले का निर्माण कागजों पर कराया गया है । इस नाले की मास्टर रोल संख्या और कार्य संहिता 21 413 तथा 3129003027 / PFO 958486255823247109 है। और कार्य 26 नवंबर 2022 से 2 दिसंबर 2022 तक संचालित दिखाया गया है । परन्तु इस नाले का निर्माण कार्य आज तक नही कराया गया । जब मिश्रित ब्लाक गेट के सामने कराए जाने वाले मनरेगा कार्यो का यह आलम है । तो फिर ब्लाक की अन्य ग्राम पंचायतों में मनरेगा से कराए जाने वाले निर्माण कार्यो का क्या हाल होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है । जिला प्रशासन को मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!