Breaking News

कम लागत में अधिक गन्ना उत्पादन हेतु कृषि वैज्ञानिकों ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स

 

 

खबर दृष्टिकोण : अनुराग मिश्रा

 

 गोला गोकर्णनाथ-खीरी। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला परिक्षेत्र के ग्राम मूड़ाअस्सी में प्रगतिशील कृषक प्रमोद वर्मा की चौपाल पर वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान शाहजहांपुर के सहा० निदेशक/वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ पी० के० कपिल, जमुनाबाद फ़ार्म के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० सरनाम सिंह व गन्ना विकास निरीक्षक मोहम्मद अकरम एवं मिल परिक्षेत्र के लगभग 134 किसानों ने भाग लिया। सहायक महाप्रबंधक गन्ना ओ० डी० शर्मा ने गोष्ठी में आए सभी अतिथियों व सम्मानित कृषकों का स्वागत व अभिनन्दन किया तथा बताया कि इस समय गन्ना सर्वेक्षण कार्य चल रहा है, सभी कृषक बंधुओं से अनुरोध कि अपने अपने खेत पर पहुंचकर अपना सर्वे सही से दर्ज करा लें,जिससे पेराई सत्र में सप्लाई सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। डॉ० पी० के० कपिल ने फसल सुरक्षा प्रबन्धन पर चर्चा करते हुए चोटी बेधक (टॉप बोरर) कीट व पोक्का बोइंग बीमारी की पहचान व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि यूरिया की अंतिम खुराक बरसात से पूर्व देकर मिट्टी अवश्य चढ़ा दे तथा बरसात का इंतजार न कर,फसल को नुकसान से बचाने हेतु समय से सिचाई करने की सलाह दी।

इसी क्रम में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ सरनाम सिंह ने वर्तमान में गन्ने की फसल में लगने वाले कीट बीमारियों से किसानों को सजग रहने को कहा,गन्ना विकास निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने सर्वे/सट्टा व समिति द्वारा चलायी जा रही गन्ना विकास सम्बन्धी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी का मंच संचालन कर रहे प्रबन्धक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि चीनी मिल द्वारा सब्सिडी पर एग्री इनपुट उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे प्राप्त कर लग रही कीट बीमारियों से बचाव हेतु खेतों में समय से प्रयोग कराये एवं वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए सुझावों को अपनी फसलो में प्रयोग करके अधिक से अधिक पैदावार प्राप्त करें। अन्त में कृषक गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रगतिशील कृषक रामकुमार वर्मा ने गोष्ठी में आये सभी आगंतुकों का आभार व। आशीर्वचनों के साथ गोष्ठी का समापन किया

गोष्ठी में राकेश कुमार जायसवाल, पुत्तूलाल वर्मा,शिवाजी वर्मा,पीताम्बर लाल वर्मा,राकेश वर्मा आदि सैकडों कृषक व उपप्रबंधक गन्ना राजेश मिश्र,सहा०अधिकारी गन्ना रावेन्द्र वर्मा,कामदार रामआसरे सहित समिति व मिल के तमाम गन्ना विकास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!