(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। प्रतिनिधि ग्राम पंचायत पहरूपुर में पंचायत कार्यालय उस समय तनाव का केंद्र बन गया जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवीन्द्र कुमार के साथ पंचायत कक्ष में न केवल जातिसूचक गालियां दी गईं बल्कि उनके साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत दरियाबाद थाने में करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवीन्द्र कुमार पुत्र स्व. छोटे लाल ग्राम पंचायत पहरूपुर निवासी हैं और वर्तमान ग्राम प्रधान रीता देवी के पति हैं। 15 मई 2025 को दोपहर लगभग 12:40 बजे वे पंचायत सहायक दिनेश कुमार एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ ग्राम विकास अधिकारी चन्द्र शेखर गुप्ता के कक्ष में फूलमती नामक महिला की मृत्यु से संबंधित विषय पर चर्चा करने पहुंचे थे। इसी दौरान सराम लिधाई के रोजगार सेवक दीपू, जो वहां पहले से मौजूद था, ने रवीन्द्र कुमार को देखकर आपा खो दिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें कार्यालय से बाहर निकलने को कहा। जब रवीन्द्र कुमार ने इसका कारण जानना चाहा और बताया कि वे सचिव से बात करने आए हैं, तो आरोपित दीपू ने उनकी कॉलर पकड़ कर थप्पड़ मार दिया, और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दरियाबाद थाने में तहरीर दी है, और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में यह भी उल्लेख किया गया है, कि आरोपित ने भविष्य में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले पर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। पीड़ित को सुरक्षा देने की मांग भी उठने लगी है। जिससे कार्यालय व्यवस्था और जन प्रतिनिधियों की गरिमा सुरक्षित रह सके।
