Breaking News

धर्म परिवर्तन का सिलसिला अभी भी जारी है इसे 

 

 

 

ख़बर दृष्टिकोण सुरेन्द्र कुमार साहनी

 

 

 

पश्चिमी चंपारण के मधुबनी प्रखंड, खोतहवा पंचायत के, देवीपुर जोगी टोलामें हो रहा है धर्म परिवर्तन का खेल जिसमें, पास्टर जितेंद्र कुमार के द्वारा झारफुक भूत प्रेत के माध्यम से बाईबल पढ़ने को दर्शाया जाता है की आप बाईबल का अध्ययन करें और अपने आत्मा की शांति पाये अब कहां है हिंदूवादी संगठन जो अब भी है हिंदू लोगों की अपमान नहीं हो रही है दिन प्रतिदिन हिंदुत्व की कमियां हो रही है जिससे हमारे चौक चौराहे पर हर गांव से 10,या 5, लोग यह कहते हुए गर्व महसूस करते हैं कि हम हिंदू हैं आज वही दिन प्रतिदिन किसी ने किसी संगठन के माध्यम से इसे विलुप्त करने का सिलसिला जारी है और खासकर वह भी बिहार में आज से 20 वर्ष पूर्व से यह देखा जा रहा है कि अन्य राज्य के लोग आते हैं तंबू छोलेदानी अपना लगते हैं वह भी बिहार में और अपना सिलसिला जारी कर देते हैं जिसे देखते-देखते बिहार में बहुत सी कमियां हो रही है की अस्थाई लोग को दो-चार साल के बाद ही उसे संगठन पर नजर उठाकर देखने का ताकत खत्म हो जाता है क्योंकि पैसा और अंदरुनी ताकत मिलन शुरू हो जाता है कारण वह ताकतवर हो जाता है जिससे आम पब्लिक कुछ नहीं कर पाती, इस समस्या को देखते हुए सरकार से नम्र निवेदन है कि कोई भी कार्य अन्य राज्य के लोग आते रहते हैं उनके कार्य पर निगरानी रखी जाए तभी ही बिहार में एक दूसरे की भविष्य उज्जवल हो सकता है और बिहार आगे बढ़ सकता है

About Author@kd

Check Also

एसपी के नेतृत्व मे हुआ क्राइम मीटिंग

    होली और रमजान को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के दिए गए निर्देश   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!