खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा
फूलबेहड़-खीरी, दिनांक विकास क्षेत्र फूलबेहड़ के उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की इकाई का अधिवेशन एवं चुनाव प्रक्रिया दिनांक 15.05.2024 को संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय, ओदराहना, फूलबेहड़ में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संदीप कुमार शुक्ला को निर्विरोध अध्यक्ष तथा आदित्य कुमार गुप्ता को निर्विरोध मंत्री निर्वाचित किया गया। जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
सभी उपस्थित शिक्षक साथियों ने नव-निर्वाचित नेतृत्व का पुष्पमालाओं से अभिनंदन कर गरिमामय स्वागत किया।
कई वर्षों की सेवा देने के पश्चात सेवानिवृत्ति शिक्षक बलराम शर्मा और एकता मिश्रा का सम्मान बुके और इसमें चिन्ह प्रदान कर किया गया।
जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह शिक्षक स्वाभिमान, अधिकार-सुरक्षा एवं भविष्य-निर्माण का सशक्त अधिष्ठान है। यह संघ उस संघर्षशील परंपरा का संवाहक है, जिसने हर विषम परिस्थिति में संगठनात्मक एकजुटता, विवेकपूर्ण नेतृत्व और कर्मनिष्ठ समर्पण से मार्ग प्रशस्त किया है। हमें विश्वास है कि नव निर्वाचित नेतृत्व संगठन को और अधिक प्रगतिशील, सक्रिय और प्रभावशाली बनाएगा। संघ सदैव नीतिगत संवाद, शिक्षक समस्याओं के समाधान और गरिमा की स्थापना हेतु प्रतिबद्ध रहेगा
जिला प्रवक्ता आशीष प्रताप श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज केवल ज्ञान-प्रदाता नहीं, अपितु राष्ट्र की वैचारिक रीढ़ है। शिक्षक संघ वर्षों से शिक्षकों के अधिकारों, गरिमा और चुनौतियों के निवारण हेतु संघर्षरत रहा है। यह मंच केवल प्रतिनिधित्व का नहीं, अपितु उत्तरदायित्व-बोध, संगठनात्मक चेतना और हितों की अभिव्यक्ति का माध्यम है। आज आवश्यकता है कि शिक्षक संगठन एकजुट होकर न केवल अपनी समस्याओं को स्वर दें, अपितु समाधान की दिशा में सक्रिय भूमिका भी निभाएं
चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्ष निगरानी ईसानगर ब्लॉक के अध्यक्ष राजेश यादव एवं नकहा ब्लॉक के मंत्री अवधेश रस्तोगी ने पर्यवेक्षक के रूप में की
नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप कुमार शुक्ला एवं मंत्री आदित्य कुमार गुप्ता ने सभी शिक्षक साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन की जिम्मेदारी हमारे लिए सम्मान के साथ-साथ संकल्प का विषय है। हम पूरे मनोयोग, समर्पण और संघर्षशीलता के साथ कार्य करेंगे तथा शिक्षकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का सतत प्रयास करेंगे
इस अवसर पर अबरार अहमद, शिव गोविंद गुप्ता, हरिबंशलाल,अनूप मिश्रा, सुभाष मिश्रा,ब्रजमोहन तिवारी,मधुलिका मिश्रा,रेनू, नाजिया,सोनल,क्षमा मिश्रा,पुष्पा,निशा कौर,रचना अरोड़ा,गुरुप्रसाद ,अन्नपूर्णा वर्मा,स्वाति सिंह,शोभा श्रीवास्तव,ब्रीन्दरगीत,श्यामजी,सूरज,मनोज,भूपेंद्र, बुद्धरत्न,शशांक,अनुपम एवं जिला प्रवक्ता आशीष प्रताप श्रीवास्तव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन आशीष प्रताप श्रीवास्तव ने किया। चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ एवं शिक्षक संगठन में एक नवीन ऊर्जा का संचार हुआ
