आलमबाग खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक पीजी हास्टल में रहने वाले युवक का कीमती मोबाइल फोन समेत हजारों रूपये नगदी अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर सी एलडीए कॉलोनी लाली पीजी हास्टल में मूलरूप से ग्राम सढ़ीयापुर थाना बिलग्राम हरदोई रहने वाले युवक जितेंद्र सिंह पुत्र हरि सिंह ने बताया कि उक्त हास्टल में रहकर एक निजी आशा इंस्टीट्यूट में कार्य करता है ।पीडित के मुताबिक बीते 27 फरवरी की रात्रि को उसके हास्टल के कमरे से अज्ञात चोरों ने उसका कीमती मोबाइल फोन समेत दस हजार रुपये नकदी व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिया है जिसकी शिकायत पीडित ने स्थानीय थाने में पहुंचकर पुलिस से की है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।