
मार्ग में भरा पानी, ग्रामीणों को भारी परेशानी!
खबर द्रष्टिकोण गोला ब्यूरो: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। तहसील गोला के विकासखंड बिजुआ के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेटिहिया के ग्राम टेडी फॉर्म, बरुआ खुर्द ,बड़ा बरुआ,बोझवा लिंक मार्ग जो की पलिया- भीरा हाईवे को जोड़ता है । बाढ़ के कारण लिंक बनाया गया था वह पूर्णतया कट चुका है जिससे क्षेत्र वासियों को पानी में गुर्जर के पलिया- भीरा जाना पड़ता है यहां तक की हालत यह हो गई है की जो लोग अपना गन्ना मिल को ले जाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली आने जाने हेतु वाहन 10- 12 किलोमीटर फेर से होकर जाना पड़ता है जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता रहा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं जा रहा है।आए दिन क्षेत्रवासी इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से करते रहते है किंतु इस क्षेत्र की शुद्ध लेने वाला कोई नहीं के यह रास्ता अभी तक दुरुस्त नहीं ह सका है, जिससे स्थानीय लोगों को जोखिम भरे रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, वैकल्पिक मार्ग से पहुंचने में लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी हो रही हैं।
क्या कहते हैं स्थानीय लोग”