(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। अधिशासी अभियंता, जल निगम (ग्रामीण) ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के 1581 राजस्व ग्रामों में कुल 849 पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन हैं। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी फर्मों को मैनपावर बढ़ाकर समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बैठक तक वांछित प्रगति न लाने पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) अमित कुमार, वन विभाग के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।