खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू
मोहम्मदी खीरी:- मोहम्मदी नगर के ब्रेनट्री पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमे आयी हुई सभी माँओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय की ओर से आयोजित विभिन्न खेल प्रीतियोगीताओ में हिस्सा लिया जिसमे प्रथम पुरस्कार पाने वाली माताए प्रसन्न नजर आई। अंत में विद्यालय प्रबंधक फरहान खान ने सभी माताओ को उपहार देकर मातृ दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा
विद्यालय ने आज मातृ दिवस मनाया ताकि बच्चो मे माताओ के प्रति सम्मान, प्रेम और आदर की भावना विकसित की जा सके।
माताएँ अपने बच्चों और घर के लिए अथक परिश्रम करती हैं, लेकिन बदले में वे कभी कुछ नहीं चाहतीं।
उन्हें सम्मान और आदर देना हमारा कर्तव्य है।हम सभी माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं।
विद्यालय के प्रति उनके समर्थन और प्रेम के लिए हमारा विद्यालय अभिभावकों का धन्यवाद करता है । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ प्रियंका त्रिवेदी ,इरम फातिमा,नज़रीन, अंशी कन्नौजिया, आरती श्रीवास्तव, शमा खान, सबा मुजाहिद , लीज़ा सगीर, सनम, आफरीन,कौसर फातिमा, अजमल अली, परवेज़, पूजा रस्तोगी, विवेक पाल,सदफ नाज़, निवेदिता मिश्रा,आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
