ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने एक तस्कर को पांच ली०अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया बीते बुद्ववार की देर रात हुलासखेड़ा चौकी इंचार्ज अनूप कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ पचौरी गांव में छापेमारी कर एक तस्कर मुकेश निवासी पचौरी मजरा हुलासखेड़ा थाना मोहनलालगंज को एक प्लास्टिल की पिपिया में भरी पांच ली०अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्कर के विरूद्व 60आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया।