
संवाददाता आशुतोष दिवेदी
थाना ठाकुरगंज क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर किया गया गिरफ्तार।
समय करीब 5.00 बजे सांय थाना आशियाना का वांटेड शातिर अपराधी महेन्द्र रस्तोगी को गिरफ्तार किया गया, जिसको गिरफ्तार करने के पश्चात स्वापक पदार्थ की बरामदगी के दौरान समय करीब 9.00 बजे रात्रि शातिर अपराधी महेन्द्र रस्तोगी द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया, जवाबी कार्यवाही में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा शातिर अपराधी महेंद्र रस्तोगी उम्र 35 वर्ष पुत्र महावीर निवासी नेवाजगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ को बंधा पुल के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया
गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 950 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा), एक अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी आदि जैसे डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमें पंजीकृत है।