हैदराबाद की अज़ान पुलिस चौकी राम भरोसे ,
पुलिस नहीं करती रात्रि में गस्त ,
पुलिस चौकी में बैठने व पीने का पानी की नही है व्यवस्था।
खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। सरकार द्वारा पुलिसिंग को मजबूती देने के दावे तो बहुत किए जाते हैं लेकिन न तो हालात बदले और न ही हैदराबाद पुलिस मे कोई सुधार आया है। हालत अब ऐसे बन गये हैं कि ग्रामीण कहने लगे हैं कि अधिकतर पुलिस क्षेत्र में गश्त करते नहीं दिखती है। कभी कभार जीप में सायरन बजाकर पुलिस कर्मी निकलते हैं। लेकिन पैदल गश्त नहीं दिखती जिसके चलते क्षेत्र में चोरी की बारदाते भी होने की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
मालूम हो कि पिछले दो हफ्तों से थाना हैदराबाद क्षेत्र की अज़ान चौकी को पुलिस ने राम भरोसे छोड़ दिया है। ऐसा उस समय हो रहा है जब क्षेत्र में चोरी मारपीट सहित तमाम छोटी मोटी घटनाओं में इजाफा होता देखा जा रहा है। इधर क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि अजान चौकी का हाल इन दिनों यह हो गया है दिन हो या रात चौकी खुला छोड़ कर सभी पुलिसकर्मी आराम फरमाने चले जाना आम बात हो गई है। इन दिनों अज़ान चौकी पर यही हाल दिखाई दे रहे हैं। जबकि अजान चौकी पर लगभग 4 पुलिसकर्मी और चौकी इंचार्ज की तैनाती है जोकि दिखावा मात्र हैं।
अजान पुलिस चौकी पर लोग विशेष परिस्थितियों के चलते जाते हैं। जहां पर पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। और न ही शिकायतकर्ताओं के लिए बैठने की कोई व्यवस्था भी नहीं है। बताया जाता है कि जब से पुलिस चौकी पर वर्तमान चौकी इंचार्ज की तैनाती हुई है तब से अजान मार्केट की सड़कों पर पुलिस गस्त भी नहीं कर रही है। लोगो का कहना जब नये दरोगा आये तब से रात्रि में अजान मार्केट में गस्त नहीं हो रही है। दरोगा जी सुबह करीब 11 बजे आते हैं और शाम को दस बजे हैदराबाद थानों को आराम फरमाने चले जाते हैं। सिर्फ 4 पुलिस कर्मियों के भरोसे 60 गांवों की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था कैसे होगी जिससे सुरक्षा के तमाम दाबे खोखले ही नजर आ रहे हैं।
