ख़बर दृष्टिकोण
लखनऊ मोहनलालगंज।शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के तत्वाधान द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संकल्प पथ यात्रा आज लगभग 110 किलोमीटर कानपुर से चलकर के लखनऊ ग्रामीण में एक परिषदीय विद्यालय में पहुंची जहां पर पांच बेटियों का सम्मान बेटी गौरव सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर के उनको सम्मानित किया गया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिवाकर प्रजापति ने कहा कि आज बहुत गर्व का विषय है की क्लास एक से पांच तक पढ़ने वाली ग्रामीण बेटियों का सम्मान हुआ और बेटियां बहुत खुश थी की मुझे सम्मान अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का मिला है डॉ दिवाकर प्रजापति के पूछने पर सम्मानित बेटियों ने कहा कि मैं बड़े होकर के डॉक्टर सेवा में सेना में ऑफिसर व पुलिस विभाग में जाकर के अपने गांव अपने माता-पिता अपने गुरुजनों अपने लखनऊ जिले का नाम रोशन करूंगी इसी कड़ी में संस्था की संस्थापक शकुंतला देवी 86 वर्ष ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित किया और झांसी की रानी की कविता सुना करके उनमें देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए प्रोत्साहित किया विद्यालय का सारा स्टाफ उपस्थित रहा
