*हमारे सेना के साथियो ने पाकिस्तान को दिया करारा जबाब,अरविंद मिश्र।*
*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*संसारपुर खीरी।* विकासखंड बांकेगंज के अंतर्गत कस्बा अलीगंज के निवासी जो कि विगत वर्ष 2018 मे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से सेना के खुफिया विभाग (इंटीलजेन्स आर्मी) से सेवा निवृत्त होकर आये फौजी अरविंद ने विति 6 मई की रात भारतिय सेना की शौर्य गाथा गाते हुये बता रहे है कि हमारे देश की सेना की बहादुरी की चर्चा पूरे विश्व मे हो रही है क्यो कि हमारी सेना पाकिस्तान से जल, थल, बायु, से युद्ध लडने मे माहिर है। वगत 22 अपैल को श्रीनगर के पहलगांव मे पाकिस्तान से आये हुये आतंकवादियों ने हमारे देश के वेकसूर लोगो का खून बहाया था।जिसके पश्चात सेना को भारत सरकार ने खुली छूट दे दी थी। लेकिन हमारे साथी सेना के जवान व उच्च अधिकारी गण सही मौके की तलाश मे थे। उनको मौका मिलते ही पाकिस्तान की कमर तोड दी। इस दौरान फौजी अरविंद मिश्र ने बताया कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार रात डेढ़ बजे 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है. ये तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन था. भारत की पराक्रमी सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है. भारतीय खुफिया एजेंसी R ने सभी टारगेट की पहचान की थी, जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया।
