ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव। सोमवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी मनाई गई। इस दौरान लोगों में खास उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में उमड़े दिखे। उन्नाव के हज़ारी टोला में श्री सिद्धनाथ बाबा मन्दिर में 22वा गणेश महोत्सव का अयोजन बडी ही धूम धाम के साथ किया गया है। इस अवसर पर उन्नाव के विभिन्न मोहल्लों में भगवान गणेश की बड़ी मूर्तियां स्थापित की गईं। इस दौरान पारंपरिक संगीत बजाया गया और एक पुजारी ने भगवान को मिठाई अर्पित की इसी तरह मंदिर में आध्यात्मिक उत्साह के साथ त्योहार मनाया गया तथा श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर परिसर में कतार में खड़े दिखे। घरों में भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्तियां स्थापित की गईं और पूजा की गई। बाजारों में रौनक रही, लोग पूजा सामग्री, फूल और फल खरीदने के लिए दुकानों व सड़क किनारे लगीं दुकानों में उमड़ पड़े।