Breaking News

अर्पित विजयवर्गीय होंगे जिले के नए एसपी 

 

 

 

 

(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी… शासन ने बीती रात फिर बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट में जिले के एसपी दिनेश कुमार सिंह का नाम भी शामिल है। दिनेश कुमार सिंह को अब बुलंदशहर का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं बागपत में तैनात अर्पित विजयवर्गीय को बाराबंकी का नया एसपी बनाया गया है। आपको बता दें बाराबंकी में लंबे समय से अपने काम के दम टिके एसपी दिनेश कुमार सिंह का मंगलवार देर रात तबादला कर दिया गया। उन्हें अब बुलंदशहर का एसएसपी बनाया गया है। वहीं अर्पित विजयवर्गीय को जिले का नया कप्तान बनाया गया है। वो इससे पहले बागपत में तैनात थे। अर्पित विजयवर्गीय की गिनती यूपी के तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में होती है। इनके अलावा शासन में बीती रात 9 और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें अब तक बुलंदशहर में तैनात रहे आईपीएस आलोक कुमार को अब मथुरा में नई-नई तैनाती दी गई है। वही मेरठ में आठवीं पीएससी वाहिनी में तैनात सूरज कुमार राय को बागपत का एसपी बनाया गया है। शासन के द्वारा जारी लिस्ट में अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस नीलाम्बजा चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी में नई तैनाती दी गई है। गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा को प्रयागराज परिक्षेत्र का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। आगरा के पुलिस कमिश्नर के, रविंदर गौड को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

About Author@kd

Check Also

जिले के टॉपर्स का डीएम ने यूं बढ़ाया हौसला, कहा- टॉप टेन में स्थान प्राप्त करना बड़ी बात

        (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… डीएम शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!