लखनऊ खबर दृष्टिकोण | कानपुर देहात की पनकी में 660 मेगावाट की निर्माणधीन परियोजना में तेजी लाने के लिये शुक्रवार को उप्र पावर कारपोरेशन और उत्पादन निगम के अध्यक्ष एम देवराज पनकी परियोजना पहॅुच परियोजना स्थल पर किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। परियोजना स्थल पर आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री प्रदेश की विद्युत उपलब्धता बढ़ाने हेतु लगातार निर्देश दे रहे हैं। इसके लिये आवश्यक है कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा किया जाये। पनकी परियोजना निर्धारित समय से पीछे चल रही है। इसके कार्यों में तेजी लायी जाये। इसलिये हर अधिकारी और संस्था युद्धस्तर पर अपने कार्यो को करें। हमें इस वर्ष में निर्माणाधीन इकाई से उत्पादन शुरू करना है। इसमें अभी छः महीने से ज्यादा का समय बाकी है। अगर हम सब मन से जुट जायेंगे तो हम अपना निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लेंगे। दिसम्बर को निर्माणाधीन परियोजना से उत्पादन शुरू हो यह सुनिश्चित करना है। बैठक में महाप्रबन्धक गोबिन्द कुमार मिश्रा, सहित परियोजना के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा परियोजना में कार्य कर रही अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।