Breaking News

प्राइवेट हॉस्पिटल ने ले ली गर्भवती महिला की जान,

 

 

 

पूरा स्टाफ मौके से फरार

 

 

रायबरेली में प्राइवेट हॉस्पिटल पैसे के लिए कुछ भी कर गुजर जा रहे हैं। सप्ताह भर पहले जिस निजी हॉस्पिटल में महिला के पेट में कैंची का टुकड़ा छोड़ा गया था, अब बीती रात इलाज में लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई। मौत के बाद पूरा स्टॉफ मौके से फरार हो गया। परिवार वालों ने महिला की मौत के बाद हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है़।दरअसल रायबरेली जिले की भदोखर थाना क्षेत्र के बेला खारा गांव की रहने वाली सावित्री देवी के पेट में दर्द हो रहा था, जिसके बाद उसके परिजन उसे शहर स्थित संजीवनी नर्सिंग होम (Sanjeevani Nursing Home) लाये और उसे भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि मृतका को तीन माह का बच्चा था।परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर व स्टॉफ की लापरवाही के चलते मृतका की मौत हुई है। उसे रात में कोई इंजेक्शन दिया गया और उसके बाद उसकी मौत हो गई। यही नहीं मौत के बाद पूरा स्टॉफ मौके से फरार हो गया। अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज इलाज के अभाव में तड़प रहे हैं।यह घटना कोई आम बात नहीं है, आए दिन किसी न किसी मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले एक महिला द्वारा एमटीपी कराने आई थी। एमटीपी के दौरान डॉक्टरों ने उस महिला के बच्चेदानी में स्टूमेंट का पार्ट छोड़ दिया, जिससे उसको बाद में तकलीफ होने लगी। जब वह महिला अल्ट्रासाउंड करायी तो उसको इस घटना के बारे में पता चला। इस मामले को लेकर महिला ने लापरवाही का आरोप भी लगाया है।फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। मामले बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच करा कर दोषियों को ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी कलेक्ट्रेट में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा   लखीमपुर-खीरी 06 अप्रैल। केंद्र सरकार द्वारा संचालित …

error: Content is protected !!